विदेश में फर्जी तरीके से नौकरी देने का लोभ, दो एजेंसियों पर छापेमारी, 28 पासपोर्ट जप्त

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर गलत तरीके से विदेश भेजा जाता था खुलासा उस समय हुआ जब नकेल कसने की कार्रवाई जारी हुई.

विदेश मंत्रालय की पटना में कार्यरत इकाई की ओर से राजधानी के कंकड़बाग इलाके में छापेमारी कर दो एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से हुई छापेमारी में 2 एजेंसियों के यहां से 28 पासपोर्ट के अलावा कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं जिनके यहां छापेमारी हुई दोनों पंजीकृत नहीं है फिर भी वह लोग को विदेश भेजने में सनलिप्त है.

पटना मे हेल्पलाईन नंबर 9431246620 पर इन दोनों एजेंसियों के खिलाफ कई शिकायत मिली थी उसी के बाद या छापेमारी की गई 5 लाख में दुबई भेजने के गोरखधंधा में दोनों एजेंसिया लिप्त पाई गई है झूठे ऑफर आकर्षण पैकेज के लोभ में लोगों को फसाया जा रहा था.

Share This Article