NEWSPR डेस्क। पटना जं. पर अंतरराज्यीय राजकीय रेल पुलिस (GRP) का समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीमा क्षेत्रों के अपराध में शामिल रहे अपराधकर्मियों की गतिविधि एवं अपराध शैली एवं उनके नाम के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें दोनों राज्यों के रेल अपराध से संबंधित अपराध को रोका जा सके एवं यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो सके।
इस समन्वय बैठक में बनारस GRP के DY SRP सुनील कुमार सिंह, DDU GRP इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, मिर्जापुर GRP इंस्पेक्टर हरिशरण यादव, पटना मु0 DY SRP सुशांत कु0 चंचल, पूर्वी DY SRP फिरोज आलम, पश्चिमी DY SRP प्रशांत कुमार, पटना रेल थानाध्यक्ष IRP रणजीत कुमार, RPF इंस्पेक्टर सुशील कुमार, दानापुर रेल थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, बक्सर रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, रेल पटना परिचारी प्रवर सुशील कुमार एवं अन्य लोग शामिल हुए। जिसमें अपराध को रोकथाम एवं ट्रेनों में हो रहे अपराध पर गहन चर्चा की गई।