दरभंगा में गार्ड की हत्या से गुस्साए लोग, जमीन की रखवाली करता था गार्ड, जमीन मालिक ने भूमाफिया पर हत्या का लगाया आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा के मब्बी ओपी मौलागंज में आज सुबह-सुबह जमीन की रखवाली कर रहे एक गार्ड का शव मिला। जमीन के मालिक के मुताबिक भूमाफिया काफी समय से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होनें ही गार्ड की हत्या की है।

मालिक ने कहा कि भू माफिया के दबाव पर कल 17 नवंबर को जमीन की बाउंड्री वॉल को पुलिस के मौखिक आदेश आया कि जमीन पर 144 लगा दिया गया। काम को उसके बाद से रोक दिया गया था। वहीं रात में 11:00 बजे के बाद मृतक उपेंद्र दास की हत्या हो गई। जिसके बाद भु माफिया पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मृतक का नाम उपेंद्र दास पिता राम आशीष दास मोहल्ला मौलागंज वार्ड संख्या 1 दरभंगा का निवासी है जो बगल में रहते थे। वहीं मामले की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। तभी मोहल्ले वासी परिजन के साथ-साथ जिस जमीन की रखवाली करता था उसके मालिक के विरोध करने लगे।

जिसके बाद घटनास्थल पर सदर डीएसपी कृष्णा नंदन कुमार को बुलाया गया। कृष्णा नंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और परिजन के साथ-साथ जमीन मालिक से पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की अपील की पर वह नहीं माने। जमीन मालिक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सब मिलीभगत से जमीन माफिया का मनोबल बढ़ चुका है और ऐसा लगता है कि अब प्रशासन का यहां चलता नहीं है। केवल जमीन माफिया का ही चलता है।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article