अजित सोनी, गुमला
गुमला: जिले के कामडारा प्रखंड जामडीह गांव में बीते 18 जून को एक नवजात बच्चे की मौत मामले में ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग कर्मी पर लापरवाही बतायी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा नियुक्त नर्स को महिला के प्रसव के समय बुलाया गया था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। जिसके कारण जन्म के साथ ही बच्चे की मौत हो गई। जब ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत किया और मामले की जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।
इधर ग्रामीण जांच करने गए स्वास्थ्य विभाग के टीम से जांच से संतुष्ट नहीं हुए। इनका कहना है कि विभाग के अधिकारी उल्टा गांव की महिला को ज्यादा न बोलने और फंसा देने की धमकी भी दे डाले हैं। धमकी के बाद ग्रामीण और आक्रोशित हुए और गांव की सभी महिला संगठन गोलबंद होकर बीडीओ कामडारा के पास पहुंचे और सारे मामले से अवगत कराया, साथ ही इन्होंने अपनी मांग रखी कि पदस्थापित नर्स एवं सहिया को हटाया जाय ताकि भविष्य में फिर ऐसी घटना ना हो। इधर सिविल सर्जन गुमला ने चौकाते हुए कहा कि महिला के बच्चे की डिलीवरी नहीं हुई बल्कि मिसकैरेज कर गया ।