गुमला: गिरफ्त में आये दो कुख्यात, कई संगीन मामले हैं दर्ज

Sanjeev Shrivastava


अजित सोनी, गुमला
गुमला: गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आतंक का पर्याय बने मिथिलेश प्रसाद साहू व अखिलेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों जिले के शातिर अपराधी के रूप में जाने जाते थे। इन दोनों पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। शातिर अपराधी मिथिलेश प्रसाद साहू ठीकेदार, व्यापारी, अधिकारी के अलावा मीडिया कर्मी को भी धमकी देता था।

यह दोनों अपराधी जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी बाजारटांड़ से गणेश साहू चर्चित हत्याकांड के नामजद अभियुक्त है। गणेश साहू की हत्या 16 जनवरी 2020 को हुई थी, जो क्षेत्र में चर्चित रहा है। हत्या के बाद गणेश साहू की पत्नी रेखा देवी ने लिखित आवेदन देकर मिथिलेश साहू, अखिलेश साहू सहित पांच अपराध कर्मी को नामजद अभियुक्त बनाया था। इसके बाद मिथिलेश साहू गुमला से फरार होकर दिल्ली मे रहकर अपराध का गिरोह चलाता था एवं जिले के कई लोगों से रंगदारी वाले भी लेता था।

इस संबंध में गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने कहा कि दोनों शातिर अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता अर्जित हुई है। मिथलेश साहू हत्या, रंगदारी, लेवी सहित पांच मामले में अभियुक्त है। वही अखिलेश साहू रंगदारी लेवी हत्या के तीन मामले में अभियुक्त है।

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथिलेश साहू दिल्ली से झारखंड कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहा है। इस सूचना पर एक छापामारी दल चैनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित किया गया, जिसमें इन दोनों अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित हुआ है। इनके पास से चार चक्के का एक वाहन व तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Share This Article