मुंगेर में तंबाकू गुटखा बेच रहे गुमटी को किया गया सील, नशा मुक्त शहर बनाने को लेकर डीएम की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  मुंगेर में डीएम ने एक बार फिर से खुले आम गुटखा बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की है। डीएम ने सभी दुकानों को सील कर दिया और SDO को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुंगेर जिला जो नशा मुक्त जिला घोषित है। ऐसे में दुकानदारों के द्वारा खुले आम पान मशाला और गुटखा के अलावा तंबाकू उत्पाद बेचना सख्त मना है।

लेकिन दुकानदार इसकी प्रवाह किए बैगर तंबाकू उत्पाद को खुले आम बेच रहे हैं। जिसको लेकर आज डीएम नवीन कुमार जब अपने कार्यालय से निकलकर बैठक में जा रहे थे तो किला परिसर में तंबाकू उत्पाद बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करने को लेकर गाड़ी रोकवा दी। सड़क किनारे लगे गुमटी और अस्थाई दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए सभी का तंबाकू उत्पाद और दुकान सील करते हुए sdo को कोटपा कानून के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए ।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article