गुरु अर्जन देव की पुण्यतिथि आज, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज गुरु अर्जन देव की पुण्यतिथि है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि अर्जन देव ने अमृतसर साहिब में ‘हरिमंदर साहिब’ की स्थापना करके सिखों को एक केंद्रीय आध्यात्मिक स्थान दिया। इन्होंने ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ का संपादन करके उसे मानवता के अद्भुत मार्गदर्शक के रूप में स्थापित किया।

गुरु अर्जन देव की अद्वितीय प्रबंधन क्षमता ने सिख धर्म को आर्थिक दृष्टि से समृद्ध और प्रभावशाली संगठन बना दिया।सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव की शहादत सिख इतिहास की महत्वपूर्ण घटना है। जहांगीर ने गुरु  को यातना देकर मारने का हुक्म दे दिया और लाहौर के हाकम मुर्तजा खान के हवाले कर दिया। उसने यह काम चंदू को सौंप दिया, ताकि वह अपनी घरेलू दुश्मनी निकाल सके।

चंदू ने गुरु को असह यातनाएं दीं, लेकिन गुरु जी निरंतर ‘तेरा कीआ मीठा लागै’ और ‘तेरे भाणे विच अम्रित वसै’ का जाप करते रहे। पांच दिन तक लगातार यातनाएं देने के बाद ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, संवत 1663 (12 जून, 1606) को गुरु के अ‌र्द्ध मूर्छित शरीर को रावी नदी में बहा दिया गया। उनकी मौत हो गई।

Share This Article