भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार निवासी परदेसी चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परदेसी धनतेरस के दिन से ही घर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।परिजनों ने बताया कि परदेसी की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।
इस बीच पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि गोराडीह थाना क्षेत्र के पास एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान परदेसी चौधरी के रूप में हुई।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।