शराब छोड़ने के एवज में रूपये लेना पड़ा महँगा, ASI सहित 6 लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। एसपी मधुबनी है सख्त शराब कारोबार या उसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को नही बख्शने वाले है। मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने ASI सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर मधुबनी पुलिस SP सुशील कुमार के नेतृत्व में पिछले 72 घंटे से कार्रवाई कर रही थी। मामला कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव के लदनियां क्षेत्र का है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताते चले कि कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव में लदनियां क्षेत्र के एक शख्स की गाड़ी में रात के वक्त उत्पाद विभाग के ASI बैंकटेश कुमार, ASI मुन्ना कुमार, ASI प्रवीण कुमार सत्यार्थी ने शराब बरामद किया था। लेकिन बाद में पुलिस सिर्फ 55000 हजार रूपये में बिक गई और पैसे मिलते ही शराब ले जा रहे माफिया को छोड़ दिया। नगर थाना क्षेत्र के शराब माफिया राजा राम मंडल की पत्नी रिंकी देवी को फोन कर शराब मंगाया और आपस में बाट लिया।

साथ ही व्यक्ति के पास से नगद 13000 हजार रुपया भी ले लिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद मधुबनी SP सुशील कुमार के निर्देश पर सदर DSP राजीव कुमार, इंस्पेक्टर धर्मपाल, नगर थाना SHO राजा ने गंभीरता से लेकर छानबीन कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share This Article