NEWSPR डेस्क। पटना में आज हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। जिसमें कई लोगों ने भाग लिया। यह दौड़ गांधी मैदान के गेट नंबर 7 से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर ब्लॉक और दीघा से होते हुए वापस यह दौड़ गांधी मैदान में आकर खत्म हुई। इस दौड़ में बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों में काफी उत्साह भी था। वहीं प्रशासन भी चौक-चौराहे पर मौजूद थी ताकि लोगों को कोई भी परेशानी नहीं हो। साथ ही एंबुलेंस की भी सुविधा दी गई थी जिससे किसी को भी अगर जरूरत पड़े तो उसे तुरंत सुविधा मिल सकें। जीतने वाले को इस दौड़ में 24 लाख का इनाम दिया जाएगा। इस दौड़ में शामिल होने वाले के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई थी। जिसमें इनाम की राशि भी अलग अलग थी ।
इस हाफ मैराथन में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वह अक्सर ऐसे मैराथन में भाग लेते रहते हैं और वह लोगों का उत्साह बढ़ाते रहते हैं। वहीं भुवनेश्वर से आए 72 साल के बुजुर्ग ने भी भाग लिया। जिन्होंने बिहार को इसके लिए शुक्रिया भी किया कि बिहार जैसे राज्य में ऐसी मैराथन हुई। वह 72 साल के हैं लेकिन फिर भी वह ऐसे मैराथन में भाग लेते रहते हैं केवल बिहार ही नहीं बिहार के बाहर से भी कई लोगों ने आकर इस मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। बुजुर्गों से लेकर विकलांग तक इसमें शामिल थे। एक विकलांग व्यक्ति ने व्हीलचेयर पर बैठकर इस मैराथन दौड़ में भाग लिया और दौड़ लगाई।
बता दें कि हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की थी। इसके अलावा दस किलोमीटर और तीन किलोमीटर की भी दौड़ हुई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस हाफ मैराथन की थीम ‘नशामुक्त बिहार’ था।