सड़क हादसे में आधा दर्जन कांवरिया जख्मी,ई-रिक्शा पलटने और बाइक की टक्कर से दो घटनाएं

Jyoti Sinha

भागलपुर में कांवर यात्रा के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह कांवरिए घायल हो गए इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है पहली घटना, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पूर्णिया के रहने वाले राहुल शर्मा और राहुल साह एक ही बाइक से बाबा धाम देवघर जल चढ़ाने जा रहे थे इसी दौरान सड़क पर एक ऑटो के अचानक ब्रेक मारने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे दोनों कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए.


वहीं दूसरी घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हुई, जहां लहेरियाकट लेने के क्रम में एक ई-रिक्शा अचानक पलट गया इस हादसे में गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो बाजार और पूर्णिया के साखो गांव के रहने वाले संतोष देव, दिव्यांशु कुमार राय,ओम कुमार राय और अमित कुमार राय घायल हो गए बताया जा रहा है कि ये सभी कांवरिया एक ही गांव के निवासी हैं और बाबा धाम की यात्रा पर निकले थे हादसे में अमित कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी हुई है दोनों हादसों के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई स्थानीय पुलिस ने घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया और सड़क पर यातायात व्यवस्था बहाल की.

Share This Article