भागलपुर नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र भतोड़िया गांव में दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई दोनों पक्ष के तरफ से जमकर लाठी डंडे और पथराव हुए जिसमे लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हैं घटना की जानकारी पाकर पुलिस दर्जनों की संख्या में अर्धसैनिक बल लेकर मौके पर पहुंचे।तब जाकर मामला नियंत्रित हुआ पुलिस घटना का कारण रास्ता से हटने को कहने को लेकर विवाद बता रही है पुलिस का कहना है एक पक्ष मवेशी को लेकर आ रहा था और रास्ता से हटने को लेकर कहा गया इसी को लेकर विवाद हुआ है जबकि ग्रामीणों का कहना है पूर्व में हुए विवाद को लेकर ही विवाद हुआ है पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से एक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है रजनीश यादव और बबलू मंडल की गिरफ्तारी हुई है इन्हीं दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है दोनों तरफ से 8 8 लोगों को नामजद किया गया है.
इस संबंध में मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि रजनीश यादव और बबलू मंडल को जेल भेज दिया गया है इस घटना में कुल 16 नामजद है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि बीते 10 सितंबर को पूरन मंडल के दुकान से बाबूलाल यादव का बेटा राजा कुमार को चोरी करते हुए पकड़ा गया था उसी लड़के ने फिर 19 सितंबर को ऑटो का शीशा फोड़ दिया जिसको लेकर 23 सितंबर को गांव में पंचायत बैठाई गई जिसमें पंचों के द्वारा आरोपित पर 1100 रुपए का जुर्माना लगाया गया और पीड़ित को देने को कहा गया पंचायत के बाद फिर 23 सितंबर को दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई जिसमें एक महिला का पैर भी टूट गया था जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में कराया गया बीती रात जिस पक्ष पर जुर्माना लगाया गया था।उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से पथराव हुए और लाठी डंडे से मारपीट हुई पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाए रखने और शांति बहाल करने को लेकर पूरे गांव में अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया फिलहाल मामला नियंत्रण में है.