अररिया में अधजले युवक का मिला शव, हत्या के बाद रोड किनारे बोरे में डालकर आग लगाने की आशंका, इलाके में सनसनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में एक आधे जले इंसान का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। ओपी थाना इलाके स्थित धामा जाने वाली सड़क पर किनारे झारियों में एक अधजले व्यक्ति का शव मिला है। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की कहीं और हत्या करके शव को बोरे में डालकर आग लगा दी गई। युवक गुरुवार से ही लापता था। परिजन और पुलिस दोनों ही उसे ढूंढ़ रहे थे। जिसके बाद सुबह शुक्रवार सुबह उसका शव इस हालत में मिला।

युवक की पहचान राजेश के नाम से हुई है। राजेश हार्डवेयर दुकान का कर्मी था और गुरुवार देर शाम को आरएस  तगादा करने निकला था लेकिन वापस नहीं आया। जिसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई। वहीं पुलिस को सुचित करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। जिस दौरान देर रात राजेश का बाइक धामा सड़क पर लावारिश अवस्था में पड़ा मिला था। तब से ही पुलिस और परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन जारी थी।

वहीं शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों को शव अधजली अवस्था में दिखा जिसकी सुचना लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। वहीं घटना की सुचना पर आरएस थाना पुलिस और फिर सदर एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं एसडीपीओ ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायगा।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article