पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आज अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रखंड से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने की। बैठक में जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे। इस दौरान मांझी ने साफ तौर पर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को कम से कम 30 से 35 सीटों की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता लगातार दलित नेतृत्व को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।मांझी ने जानकारी दी कि इस डिमांड को लेकर उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है। मांझी ने कहा, “हमने जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपनी मांग रखी है, इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से भी इस विषय पर चर्चा हुई है।”हालांकि एनडीए की ओर से अभी सीटों के बंटवारे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में मांझी ने प्रेशर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि एनडीए, मांझी की मांगों पर कितना अमल करता है।जीतन राम मांझी ने यह भी याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव में जो सम्मान और सीटें मिलीं, उनके आधार पर उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए यह सीटों की मांग रखी है। अब एनडीए मांझी की इस मांग को पूरा करता है या नहीं, यह आने वाला वक्त तय करेगा।