हम विधायक दल की बैठक आज, नीतीश करेंगे मांझी से मुलाक़ात

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद हर पार्टी अपनी अपनी दल के साथ नई सरकार बनाने को लेकर बैठक कर रहे हैं। चुनाव में भारी बहुमत के साथ NDA ने अपनी जीत पर मुहर लगा ली हैं जिसके बाद आज हम विधायक दल की बैठक होने वाली हैं। इस बैठक में नीतीश कुमार जीतन राम मांझी से मुलाक़ात करेंगे। आपको बता दे की जीतन राम मांझी इमामगंज से जीत चुके हैं।

आज हम पार्टी विधायक दल की बैठक सुबह 10 बजे मांझी के आवास पर होने वाली है. उसके बाद पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ 11 बजे सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. बैठक की जानकारी हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने दी.

बिहार विधानसभा चुनाव में हम पार्टी ने एनडीए के साथ सात सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें 4 विधायक चुनाव जीत गए. चुनाव जीतने वालों में पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी, उनकी समधन ज्योति देवी समेत दो विधायक चुनाव जीते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटें जीतने वाले जीतन राम मांझी का भाव अचानक बढ़ गया है. सबकी नजरें मांझी के उपर टिकी हुई है. मांझी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह एनडीए के साथ बने रहेंगे. कल बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने मांझी से बंद कमरे में मुलाकात की. इनमे सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नाम शामिल हैं और शाम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मांझी से मुलाकात की.

आपको बता दे की इमामगंज से चुनाव जीतने के बाद मांझी ने कल कहा था कि वह नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि सीएम के पद पर वह रह चुके हैं. उन्होंने आगे कहा की इसका फैसला नीतीश कुमार को करना है. वह जैसा कहेंगे वह आगे वैसा ही करेंगे. लेकिन बताया जा रहा है कि मांझी अपने बेटे को मंत्री बनाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.

Share This Article