आरा में हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ का भव्य आयोजन, 28 मई से 4 जून तक चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम, देखिए सूची

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा के हेतमपुर गांव में 28 मई से एक महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तमाम तरह के कार्यक्रम शामिल होंगे। यह महायज्ञ 28 मई से प्रारंभ होगी जो कि 4 जून तक चलेगी। इस हनुमत् प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान महा यज्ञ में यज्ञाचार्य, पण्डित भास्कर दूबे सांकृतायन वाराणसी कथा वाचक हरेन्द्र शास्त्री अयोध्या होंगे।

इस कार्यक्रम के संस्थापक और निर्देशक आयोजक विश्वद्व पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, मृत्युंजय पाण्डेय, रुद्रदेव पाण्डेय हैं। इस महायज्ञ में सभी भक्तों को आमंत्रण है। 28 मई से लेकर 4 जून तक सभी भक्त इसमें हिस्सा ले सकते हैं। सभी कार्यक्रम सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होगा। जिसमें पूजन, मंथन, आरती, भव्य रथ यात्रा, अनुष्ठान समेत तमाम कार्यक्रम होंगे। वहीं यज्ञ के आखिरी दिन 4 जून को भंडारा होगा।

कार्यक्रम की पूरी सूची नीचे देखिए….

 

Share This Article