मोतिहारी में दिवाली की धूम, आज भी दुकानों में भारी भीड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दीपावली का त्योहार पूरा देश हर्सोल्लास के साथ मना रहा। आज मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा बड़े ही धूम धाम व श्रद्धाभाव में होगी। एक ओर जहां इस महापर्व को लेकर देश भर के दुकानों में भारी भीड़ जमा हो रही। लोग अपने अपने पसंद की चीजों की खरीददारी कर रहे हैं।

मोतिहारी में भी दीपावली का महापर्व धूमधाम से मनाने की लोग तैयारी में जुटे हैं। आज सुबह से ही शहर के सभी दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग जाम से बचने व अपनी पसंदीदा चीजों की खरीददारी के लियेसुभ से ही बाज़ारो में पहुच गए हैं और खरीददारी कर रहे हैं । आज सबसे ज्यादा  भीड़  पटाखों ,,मूर्तियों,,फूल व पूजा सामग्रियों, की दुकानों पर उम्र पड़ी है और लोग इन चीजों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं।

एक ओर जहां बड़े बुजुर्ग पूजन व खान पान मिठाई व माता लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं बच्चे पटाखो की खरीददारी कर रहे हैं। पिछले दो साल से कोरोना के कारण दीपावली पर्व नहीं माना सके। लोग इस बार कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं जिसको लेकर आज बाज़ारो में ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो रही है।

मिठाई, पटाखों व व्यंजन सामग्री के अलावा लोग आधुनिक दिए व रंग बिरंगी लाइट व सजावट के सामानों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं जिससे दुकानदारों के चेहरे पर एक बार फिर पुरानी खुशियां लौट आयी है। ग्राहकों की भारी भीड़ से दुकानदार गदगद है लेकिन बढ़ते महंगाई के कारण  लोगो के पसीने भी छूट रहे हैं।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article