NEWSPR डेस्क। आज विश्व परिवार दिवस है। हर साल यह दिवस 15 मई को मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। परिवार खास होता है। परिवार की नींव माता पिता और बड़े बुजुर्ग से होती है। चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, परिवार रूपी घरौंदे में ही जरूरी संभल पाते हैं।
हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 1993 में हुई, लेकिन नियमित रूप से इसे 1996 से मनाया जा रहा है। 1996 के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर एक विशेष आदर्श वाक्य। इसके बाद हर साल इस दिन के लिए खासतौर पर थीम बनाई जाती।
भारत में भी इसे मनाया जाता है। इस दिन देशभर में विभिन्न परिवारों के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने और परिवारों के महत्व को समझाने के लिए संगोष्ठी, सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित की जाती हैं। देश के अलग-अलग सामाजिक संगठन परिवार के महत्व को बताने के लिए कई शहरों में कार्यक्रम आयोजित करते हैं। संयुक्त परिवारों में प्रेम रूपी प्रतिरोधक क्षमता सबसे बड़ी होती है। रिश्तों का ताना-बाना ही तो है, जो स्नेह और संबल के धागों से गुंथा हुआ है। ये समय के साथ रिश्तों में आई दरार को भरने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे परिवार में हर दिन खास होता है, लेकिन विश्व परिवार दिवस पर खुशियां कई गुना बढ़ जाती हैं। आपका परिवार आपकी सबसे बड़ी ताकत होती है।