बाढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणेशोत्सव, युवा छात्र कार्यकर्ताओं ने की भगवान गणेश की पूजा अर्चना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शुक्रवार को पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया गया। वहीं बाढ़ के विभिन्न स्थानों पर भी हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई। इस कड़ी में बख्तियारपुर करनौती गांव में युवा छात्र कलव के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना की गई।

इस मौके पर समाजसेवी शक्ति सिंह, कुणाल सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। श्रद्धालुओं द्वारा प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है।

इसके साथ ही साथ नृत्य संगीत का भी आयोजन किया जाता है। धर्म ग्रंथ के मुताबिक हर काम श्री गणेश की पूजा अर्चना के बाद ही की जाती है। वही भगवान श्री गणेश हर देवताओं में अग्रगण्य हैं।

बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article