NEWSPR डेस्क| राजधानी पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत दिन दहाड़े लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला अब तूल पकड़ लिया है. लड़की के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के बाद एक निजी वेब पोर्टल के कैमरा मैन समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि दोनों एक जनवरी के दिन लड़की को ताड़ रहे थे, और बीच बचाव करने आए चचेरे भाई की भी अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी.
लड़की राजपूत लड़का मुस्लिम:
जिन दो लड़कों पर लड़की के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है. वो दोनों मुस्लिम जाति से हैं. एफआईआर में दर्ज एक का नाम मो.इंजममामुल हक उर्फ कमरान और दूसरे का नाम असहर रहमान उर्फ आसु है. दोनों पर छेड़छाड़ के साथ कई संगीन आरोप लगाए गए हैं. आपको बता दें कि लड़की राजपूत जाति से है, और पटना के जेडी वीमेंस में पढ़ाई करती है.
गौरतलब है कि आरोपी मो.कमरान और लड़की दोनों पूर्वी चंपारण जिले के हैं. हालांकि एक आरोपी बेगूसराय जिले का है. दोनों को पीरबहोर थाना के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट