NEWSPR डेस्क। भागलपुर के गोराडीह प्रखंड के अगरपुर के वार्ड नंबर 13 में बिहार सरकार का हर घर नल का जल योजना फ्लॉप हो गया है। कुछ दबंग जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण जल मीनार का टंकी नहीं लगने से वहां के ग्रामीण काफी परेशान हैं। हर घर नल का जल के 2018 के योजना को इस गांव में अब तक पूरा नहीं किया गया है।
बता दें कि पिछले 3 सालों में 7 निश्चय योजना से बनने वाले जल मीनार का ढांचा तो तैयार है साथ ही बोरिंग भी कर दिया गया लेकिन आज तक इस जल मीनार में ना तो टंकी लगा है और ना ही दरवाजे और खिड़की लगाए गए हैं। मोहम्मद इम्तियाज जिसके निजी जमीन पर यह जल मीनार बनाया गया, उसे दबंग मुखिया प्रतिनिधि तनवीर अहमद द्वारा जल मीनार पर ऑपरेटर के रूप में बहाल कर दिया गया। लेकिन पिछले 3 वर्षों से टंकी विहीन जल मीनार से लोगो की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले ऑपरेटर को अब तक मुखिया के द्वारा 1 रुपया भी वेतन नहीं दिया गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि यह जल मीनार आधा अधूरा है और टंकी नहीं रहने के कारण लोगों को बिजली जाने के बाद पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पूरे मामले पर मुखिया और स्थानीय वार्ड पार्षद कैमरा के सामने कुछ भी करने से इनकार कर दिया। जहां एक तरफ बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल को पहुंचाए जाने को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब तक इस कार्य को पूरा नहीं किया गया है।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट