क्रिकेट के बाद अब राजनीति में उतरे हरभजन सिंह, AAP ने भज्जी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। क्रिकेट के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह अब राजनीति में अपना जादू बिखेरेंगे। पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भज्जी को आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जा सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान ही भगवंत मान ने ऐलान कर दिया था कि उनके कार्यकाल में पंजाब में खेल को काफी बढ़ावा दिया जाएगा। इस बात पर भी जोर दिया गया था कि जालांधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।

बता दें कि राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को 5 सीटें मिलने वाली है। इसमें पहला नाम क्रिकेटर हरभजन सिंह का है। पार्टी की ओर से इसकी हरी झंडी भी दिखा दी गयी है। अब हरभजन सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जाती है। अगर ऐसा होता है तो पंजाब में खेलों को लेकर ये बड़ा संदेश जाएगा। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह यह कहा था कि वे पंजाब की सेवा करना चाहते हैं।

Share This Article