नए तेवर में दिख रहे गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन, लोगों से अपील कर हुए कही बड़ी बात

Sanjeev Shrivastava

गुमलाः गुमला के एसपी हरदीप पी जनार्दन नए तेवर में नजर आ रहे हैं। पुलिस जवानों को हौसला बढ़ाने के लिए वे लगातार खुद गश्ती पर निकल जाते हैं। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो सभी जगह मोटरसाइकिल से तो कभी पैदल गस्ती लगाते हुए पैदल गली मोहल्ले में घूम रहे हैं। अवैध शराब, कोरेक्स, गाजा एवं अन्य नक्सली पदार्थ बेचने वाले ठिकाने पर लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं।

एस पी अचानक पहुंच जाने से नशीली पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के बीच में हड़कंप मच गई है। एसपी जनार्दन ने कहा कि गलत काम छोड़े नहीं तो पुलिस उन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का काम करेगी। इसके अलावा एसपी के नेतृत्व में लगातार वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। इस संबंध में गुमला के एसपी हार्दिक पी जनार्दन ने कहा कि आम जनों में सुरक्षा की भाव को जगाने के लिए एवं पुलिस जवान के हौसला बढ़ाने के लिए हुए लगातार इस तरह के अभियान कर रहे हैं। ताकि जिले से अपराध का खात्मा हो सके।

एसपी जनार्दन ने कहा है कि उग्रवादी सिलेंडर नीति के तहत आत्मसमर्पण करें नहीं तो पुलिस की गोली खाने का तैयार रहें। एसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि आमजन सूचना पुलिस को दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि जिले में नक्सली ठीकेदार एवं उद्योगपति से लेवी वसूलने का केवल काम कर रहे हैं।

गुमला से अजित सोनी की रिपोर्ट

Share This Article