NEWSPR डेस्क। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच हार चुकी है और आज दूसरा मैच खेला जा रहा है. पहले इनिंग में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ चार विकेट गवां चुकी है और 389 रन का लक्ष्य रखा है. लेकिन जिस प्रकार डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच ने 142 रन की साझेदारी की और फिर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी गेंदबाजों की धुनाई करने में लग गई. उस समय उस जोड़ी को तोड़ना मुश्किल नजर आ रहा था.
टीम इंडिया को इस मुश्किल समय से बाहर निकालने और इस जोड़ी को रोकने के लिए भारत के स्टीर ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ने अपना करियर दांव पर लगा दिया.
जब कोई भी गेंदबाज स्मिथ और लाबुशेन की जोड़ी को तोड़ नहीं पाया तो पांडया ने गेंद अपने हाथ में ली और गेंदबाजी करने आए और वह इसमे सफल भी हुए.
दरअसल 2018 में लगी चोट के बाद पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड में उनकी सर्जरी हुई थी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि एक समय तो उन्हें खुद का करियर ही खत्म होता नजर आने लगा था, मगर सर्जरी के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की. हालांकि वह तभी से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे. यहां तक कि उन्होंने आईपीएल में भी गेंदबाजी नहीं की थी.