कैमूर के बड़का गांव में धान कटवा रही महिला पर चढ़ा हार्वेस्टर, गंभीर हालत में BHU रेफर

Patna Desk

कैमूर, बेलांव थाना क्षेत्र के बड़का गांव के सिवान अपने खेत में धान कटवा रही महिला पर चढ़ा हार्वेस्टर, सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गंभीर हालत में बनारस रेफर, घायल महिला बड़का गांव निवासी दिनेश धोबी की 42 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई जाती है,ल.वहीं भभुआ सदर अस्पताल पहुंची महिला की गोतनी बड़का गांव सरपंच मीरा देवी ने बताया कि अपने ही खेत का आज धान हार्वेस्टर से कटा रहा था जहां यह खेत में बिखरे पड़े कुछ सामान को हटा रही थी.

इसी दौरान बैक रहा हार्वेस्टर इनके शरीर पर चढ़ गया जिसमें दबकर इनका कमर की हड्डी टूट जाने से यह गंभीर रूप से घायल हो गई.जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान कमर में फैक्चर बताते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया है, जिसको लेकर हम लोग बनारस ट्रामा सेंटर जा रहे हैं।

Share This Article