दीपावली के बाद अब बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच, जो प्रवासी बिहारी दीपावली पर घर नहीं लौट सके थे, वे अब छठ मनाने अपने गृह राज्य की ओर रवाना हो रहे हैं। इन्हीं यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है — बिहार के विभिन्न जिलों के लिए विशेष एसी बस सेवाएं शुरू की गई हैं।
हरियाणा सरकार की पहल
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह निर्णय बिहार सरकार के अनुरोध पर लिया गया है। बिहार सरकार ने पत्र भेजकर आग्रह किया था कि हरियाणा में बड़ी संख्या में कामकाजी, व्यावसायिक और छात्र वर्ग के लोग रहते हैं जो छठ पर्व पर अपने घर लौटना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने बेगूसराय, पूर्णिया, मधुबनी, पटना और गया के लिए विशेष बस सेवाएं शुरू कर दी हैं।
अनिल विज ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हरियाणा में कार्यरत बिहार के सभी प्रवासी अपने घर सुरक्षित, आरामदायक और समय पर पहुंच सकें और अपने परिवार के साथ आस्था का यह महापर्व मना सकें।”
लंबी दूरी के लिए एसी बसें
हरियाणा से बिहार की लंबी दूरी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बसें एयर कंडीशंड (AC) रखी गई हैं। मंत्री ने कहा कि यह पहल प्रवासी मजदूरों, व्यापारियों और विद्यार्थियों — सभी के लिए राहत लेकर आई है। हरियाणा सरकार नागरिकों की जरूरतों को समझते हुए समय-समय पर जनहित में कदम उठाती रही है।
बसों का रूट और समय-सारणी
छठ पूजा को देखते हुए हरियाणा के प्रमुख शहरों से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए बसों की समय-सारणी इस प्रकार है —
🔹 अंबाला से पूर्णिया के लिए:
- पहली बस – शाम 4:00 बजे
- दूसरी बस – शाम 4:30 बजे
🔹 अंबाला से मधुबनी के लिए:
- बस रवाना होगी – शाम 5:00 बजे
🔹 पानीपत से मधुबनी के लिए:
- पहली बस – दोपहर 12:00 बजे
- दूसरी बस – दोपहर 3:00 बजे
- तीसरी बस – शाम 5:00 बजे
🔹 गुरुग्राम (राजीव चौक) से बेगूसराय के लिए:
- बस रवाना होगी – शाम 5:00 बजे
🔹 गुरुग्राम से पटना के लिए:
- बस रवाना होगी – शाम 6:00 बजे
🔹 गुरुग्राम से गया के लिए:
- बस रवाना होगी – शाम 7:00 बजे
कुल 14 विशेष बसें होंगी संचालित
हरियाणा परिवहन विभाग ने बताया कि बिहार के लिए कुल 14 विशेष एसी बसें चरणबद्ध तरीके से चलाई जा रही हैं। इन बसों का संचालन बिहार राज्य परिवहन उपक्रम द्वारा निजी ऑपरेटरों के साथ अनुबंध के तहत किया जा रहा है।
सरकार का कहना है कि इस पहल से बिहार लौटने वाले प्रवासियों को न केवल सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी, बल्कि वे समय पर अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ छठ महापर्व की खुशियां साझा कर सकेंगे।