NEWSPR डेस्क। पूरा देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ हैं। भारत भी कोरोना के वैक्सीन को बनाने में लगतरर तैयारी कर रहा हैं। बीते दिनों कोरोना वैक्सीन के ट्रायल फेज को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज को वैक्सीन का डोज़ दिए गया था।
जिसके बाद अब खबर हैं की अनिल विज शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 20 नवंबर को अंबाला के एक हॉस्पिटल में उन्हें तीसरे फेज के ट्रायल के तहत को-वैक्सीन का डोज दिया गया था। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की मांग की।
इसी के साथ आपको बता दे की देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 96 लाख के पार हो गया। पिछले 5 दिनों में एक्टिव केस में 38 हजार 10 की कमी आई है। शुक्रवार को देश में 36 हजार 711 नए नए मामले सामने आए, जबकि 42 हजार 359 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, पिछले 24 घंटे में 510 लोगों की जान गई।
देश में अब तक 96 लाख 8 हजार 519 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4 लाख 8 हजार 401 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 90 लाख 58 हजार 061 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 39 हजार 737 हो गई है।
वही बात करे ब्रिटेन कि तो ब्रिटैन ने Pfizer नामक कोरोनावायरस वैक्सीन को बुधवार को आपातकालीन प्राधिकरण दे दिया, जिसके बाद ब्रिटैन संयुक्त राज्य अमेरिका से आगे छलांग लगाते हुए दुनिया भर में 1.4 मिलियन से अधिक लोगों को मारने वाली बीमारी के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण की अनुमति देने वाला पहला पश्चिमी देश बन गया है।