नफरत फ़ैलाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप ने फैलाई अपनी गिरफ्तारी की फर्जी खबर, EOU ने ठोका तीसरा मुकदमा!

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों से मारपीट और हत्या की फर्जी कहानियां गढ़कर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने वाले मनीष कश्यप पर आर्थिक अपराध इकाई EOU ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। पहले से EOU में दर्ज दो मुकदमों में गिरफ्तारी की डर से फरार चल‌ रहे मनीष पर आरोप है कि उसने अपनी गिरफ्तारी की झूठी खबर अपने नये ट्विटर हैंडल के जरिए सोशल‌ मीडिया में शेयर की है।

Bihar Police ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, “तमिलनाडु में बिहार के कामकाजी निवासियों के असत्य तथा उन्माद फैलाने वाले वीडियो प्रकरण में आर्थिक अपराध इकाई थाना के अभियुक्त मनीष कश्यप के द्वारा अपने नए twitter हैंडल पर अपनी गिरफ्तारी की एक फोटो पोस्ट की गई है जो पूर्णतः असत्य तथा भ्रामक है। यह फोटो दि० 05/02/2019 की है,जब उन्हें पटना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इस भ्रामक पोस्ट के लिए पुनः प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।”

Share This Article