दहेज में नहीं मिला कर तो पूर्व फौजी की बेटी का कर दिया हत्या 2 महीने पहले हुई थी शादी

Patna Desk

NEWS PR DESK- लखनऊ के सैरपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक की डेड बॉडी पर पिटाई के निशान पाए गए हैं।

पूर्व सैन्यकर्मी ने दो महीने पहले ही बेटी की शादी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ठेकेदार से की थी। पीड़ित ने आरोपी दामाद और उसके परिवारावालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल हरदोई के ग्राम अतरौली निवासी कृष्ण कुमार सिंह पूर्व सैन्यकर्मी हैं। रिटायरमेंट के बाद कृष्ण कुमार हरदोई में वकालत करते हैं। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी 2025 को मंझली बेटी उपासना (27) की शादी सैरपुर के ग्राम दुग्गौर निवासी रामकरन के बेटे बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ठेकेदार अभय प्रताप सिंह से की थी।

आरोप है कि शादी के कुछ दिनों के बाद ही बेटी का पति, ससुर, जेठ, जेठानी दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपी उपासना को प्रताड़ित करने लगे थे। उपासना अक्सर कॉल कर अपनी मां और बहन को प्रताड़ना की जानकारी देती थी, लेकिन सभी उसे कुछ दिनों बाद सब ठीक होने का भरोसा देते थे। पत्नी के कहने पर पीड़ित पिता सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे बेटी के ससुराल गया था। आरोपित पीड़ित से कार या फिर पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।

Share This Article