NEWS PR डेस्क। हजारीबाग में बरही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय गिरोह के चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके परास से पुलिस ने 75 लाख का गांजा भी बरामद किया है। इस संबंध में एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि दो दिसंबर को सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर के टैंकर से मादक पदार्थ को बिहार ले जाया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमना मोड़ बाईपास में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की गाड़ी को रोका गया। जांच के क्रम में कि टैंकर के केबिन में भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से चिपके 30 पैकेट गांजा को को बरामद किया गया। हर पैकेट का वजन 5 केजी बताया जा रहा है।
पुलिस ने टैंकर मालिक,चालक एवं सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों में सतीश कुमार माधोपुर थाना बख्तियारपुर बिहार, राहुल तिवारी अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश, मोहम्मद राजा आलम बख्तियारपुर बिहार और धर्म सिंह गोंड पंजाब निवासी शामिल हैं। आरोपियों के पास से दो मोबाइल व टैंकर को जब्त किया गया है। एसपी की माने तो जब्त 30 पैकेट गांजा का कुल वजन 150 किलोग्राम है। बताया जा रहा है कि जब्त गांजा का बाजार मूल्य 75 लाख के करीब है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी गांजा तस्करों को जेल भेज दिया है।