भागलपुर, घोघा पक्की सराय से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जहां एक पिता अपने बच्चों के लिए समोसा लाने बाजार गया था, रोड क्रॉस करने के दौरान मोटरसाइकिल से जोरदार धक्का लगा और वह वहीं घायल होकर गिर गया उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मृतक की पहचान घोघा का रहने वाला लक्ष्मी तांती का 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र तांती सड़क दुर्घटना में घायल हो गया.
जिसे मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.वही इलाज के दौरान राजेंद्र तांती की मौत हो गई, वह राजेंद्र तांती अपने पीछे अपनी पत्नी व तीन बच्चों को छोड़कर इस दुनिया से चले गए, वहीं पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैमोटरसाइकल चालक अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर वहीं से फरार हो गया, वाहन को थाने मे जप्त कर लिया गया है.