दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर,चार लोग घायल

Patna Desk

भागलपुर में दो बाइक के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है घटना में घायल जगदीशपुर के मुक्तापुर के रहने वाले राजकुमार ठाकुर त बांका जिला स्थित तेलडिहा मंदिर में पूजा कर सुल्तानगंज के रास्ते भागलपुर लौट रहे थे इसी दौरान लखीसराय निवासी अमित कुमार अपने पत्नी के संग भागलपुर से सुल्तानगंज के तरफ जा रहे थे.

तभी पीरी बाजार के समीप दोनों बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को सूचना के बाद सुलतानगंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर घायलों को इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया वहीं, राजकुमार ठाकुर की स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया इधर सूचना के बाद घायल राजकुमार ठाकुर के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजकुमार मुंबई में रहकर मजदूरी करता है.

वह हाल में ही घर लौटा था, अपने पत्नी और बच्चे के संग पूजा करने के लिए बांका जिला गया हुआ था इसी दौरान लौटने के क्रम में बाइक से टक्कर हो गई राजकुमार के सिर में गंभीर चोट आई है जबकि उनके पत्नी के शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है दूसरे पक्ष से अमित कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी भी घायल है जिनका उपचार भागलपुर के रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है इधर पुलिस ने दोनों बाइक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Share This Article