पटना के गर्दनीबाग में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Patna Desk

पटना। गर्दनीबाग स्थित कच्ची तालाब परिसर में
केएम कॉस्मिक फाउंडेशन के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एलोपैथी, आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के द्वारा 250 लोगों का इलाज किया गया। संस्था के प्रमुख आचार्य नवीन पाठक ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को मानव के लिए श्रेष्ठ बताया। डाइटीशियन अभिलाषा रानी ने स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित आहार को महत्वपूर्ण बताया। इसमें डॉ पंकज, डायटिशियन जागृति सिन्हा, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, राजन भारती, अनिल कुमार सिन्हा एवं मधुसूदन पाठक एवं ज्योति श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।आर्थिक रुप से कमजोर, जरूरतमंद रोगियों को हर तरह के रोगों का ईलाज उनके घर के पास ही मिले, इसी उद्देश्य को लेकर पटना के गर्दनीबाग के कच्ची तालाब में पहली बार मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वाले अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शामिल होकर अपना बहुमूल्य योगदान दिये। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में नेचूरोथेरेपी के विशेषज्ञ आचार्य नवीन पाठक, डाइटिशियन अभिलाषा रानी,पंकज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गर्दनीबाग एवं आसपास के लोगों के अलावा कुछ दूरदराज से भी मरीज स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। जिसमें से ज्यादातर मरीज गैस, आंख,पैर और घुटने के दर्द के देखे गए। स्थानीय लोगों में निवर्तमान वार्ड पार्षद जयप्रकाश सिंह, मोनू जी, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह और अन्य लोगों ने इस सामाजिक कार्य की सराहना की और बताया कि रविवार 6 नवंबर को सूर्य मंदिर का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है। इस बार कच्ची तालाब में शाम में गंगा आरती का आयोजन किया गया है। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन है।

Share This Article