औरंगाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, गर्मी को लेकर जांच की व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में पिछले वर्ष भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से कई लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। शहर में कोहराम सी मच गई थी। ऐसी घटना दोबारा शहर वासियों को देखना ना पड़े इसको लेकर जिला प्रशासन ने इससे निबटने को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों ने सदर अस्पताल समेत प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां विभिन्न वार्डों में लगे एयर कंडीशनर तथा एम्बुलेंस की स्थिति की जांच की। जांच के बाद जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ने बताया कि आने वाले दिनों में जब गर्मी बढ़ेगा तो उससे जानमाल का नुक्सान नहीं हो इसकी कवायद की जा रही है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article