दिल्ली : कोरोना वायरस का खात्मा करने वाली वैक्सीन की खोज जारी है। कई वैक्सीन कैंडिडेट्स का ट्रायल एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है। ICMR-भारत बायोटेक की देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin का फेज 1 और 2 ट्रायल भी शुरू हो गया है। वहीं देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी बीच इसके वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुभ संकेत दिये हैं. उन्होंने अब से कुछ देर पहले ट्वीट किया है- स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रॉयल शुरू हो गया! COVID19 के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं. हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के इस ट्वीट से यह उम्मीद बंध गयी है कि जल्द ही देश में कोरोना का वैक्सीन बनकर तैयार हो जायेगा। जुलाई के पहले सप्ताह में आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने संभावना व्यक्त की थी कि देश में 15 अगस्त तक कोरोना वायरस का वैक्सीन लॉन्च हो जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट में इस बात का जिक्र है कि देश में ह्यूमन ट्रॉयल दो स्टेज में होगा. इस वैक्सीन का कोई साइट इफेक्ट मरीज पर नजर नहीं आया है। साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि 14 रिसर्च इंस्टीट्यूट वैक्सीन का ट्रॉयल हो रहा है।