मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन मंत्रालय, झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता द्वारा आज पूर्वी सिंहभूम जिले में ग्राम स्तर पर 45+ आयु वर्ग के लोगों के लिए चलंत टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । सदर अस्पताल, जमशेदपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें माननीय मंत्री विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, मौके पर विधायक पोटका संजीब सरदार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार तथा अन्य पदाधिकारी वहीं चाकुलिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इस कार्यक्रम में माननीय विधायक बहरागोड़ा समीर महंती, जमशेदपुर सदर प्रखंड के बेको पंचायत से लाभुकों के साथ अंचलाधिकारी जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव जुड़े । इस मौके पर जिला उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर किए जा रहे प्रशासनिक उपायों से अवगत कराया गया । उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र एवं घाटशिला अनुमंडल के लिए चलंत टीकाकरण अभियान का डाई रन किया गया था जो काफी सफल साबित हुआ ऐसे में अब ग्राम स्तर पर लोगों के लिए शुरू किए गए चलंत टीकाकरण अभियान का भी फलाफल हम सभी को मिलेगा तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए टीकाकरण किया जा सकेगा ।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये गए हैं, ऐसे में चलंत टीकाकरण कार्यक्रम से लोगों को जोड़कर शत-प्रतिशत लोगों का कोविड टीकाकरण करने हेतु राज्य सरकार कृतसंकल्पित । उन्होने बताया कि वैसे व्यक्ति जो बिमार, बुजुर्ग अवस्था या दिव्यांग हैं तथा टीका केन्द्र तक पहुंचने में असमर्थ थे उन्हें इस अभियान से जोड़कर टीका दिया जाएगा। राज्य सरकार राज्य की समस्त जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु दृढ़ संकल्पित है तथा तीसरे लहर की संभावना के मद्देनजर भी लगातार राज्य में चिकित्सीय संसाधनों को दुरुस्त रखने हेतु प्रयासरत हैं।
विधायक बहरागोड़ा समीर महंती ने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र में आ रही समस्या को देखते हुए चलंत टीकारण कार्यक्रम काफी सराहनीय पहल है। उन्होने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को इस अभियान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्यच ही जिला प्रशासन की ये पहल शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।
विधlयक पोटका संजीब सरदार* ने कहा कि कोविड टीका को लेकर लोगों में काफी जागरूकता आई है । लोग टीकाकरण को लेकर इच्छुक हैं ऐसे में चलंत टीकाकरण कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा। उन्होने इस पहल हेतु मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को ध्न्यवाद देते हुए कहा कि निश्चय ही लोगों को इस अभियान से सहूलियत होगी तथा घर बैठे भी लोग कोविड टीका लगा सकेंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में अब 18-45 आयु वर्ग में ऑन स्पॉट पंजीकरण के बाद टीका लेने की सुविधा, ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया की गई समाप्त
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के 18-45 आयु वर्ग के टीकाकारण में आ रही समस्याओं को लेकर कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नहीं होने के कारण 18-45 आयु वर्ग में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कर टीका लेने में समस्या आ रही थी, ऐसे में राज्य सरकार द्वारा ऑन स्पॉट पंजीकरण करते हुए अब युवा वर्ग के लिए टीकाकरण की इजाजत दी गई है जिससे टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने में आसानी होगी। सुदूर वर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर के लोग टीका लेने पहुंच जा रहे थे जिससे स्थानीय लोगों में थोड़ी नाराजगी भी थी। उन्होने बताया कि 45+ आयु वर्ग में करीब 52 % लोगों को टीका लगाया जा चुका है वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18-45 आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट पंजीकरण का लाभ मिलने से युवा वर्ग के शत प्रतिशत टीकाकरण भी अब सुनिश्चित करने में आसानी होगी l