क्या भारत वैक्सीन की कमी से जूझ रहा, फाइजर, मॉडर्ना के टीके क्यों नहीं, आखिर कौन है जिम्मेदार?

Patna Desk

फाइजर और मॉडर्ना इन दो कंपनियों ने राज्यों से कहा है कि वे भारत सरकार से ही सौदा कर सकती हैं और अब केंद्र सरकार ने कहा है कि उन दोनों कंपनियों के पहले से ही ऑर्डर फुल हैं. मतलब भारत को अभी इन कंपनियों की वैक्सीन के लिए अनिश्चित समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा. अब सवाल उठता है कि ऐसी स्थिति क्यों आई? आप खुद ही अंदाजा लगाइए. यह वही फाइजर कंपनी है जो दिसंबर में ही अपनी वैक्सीन भारत में उपलब्ध कराने के लिए आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांग रही थी और भारत सरकार ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया था.

health ministry says pfizer and moderna vaccine order full, will have to wait

बता दें कि जनवरी की शुरुआत तक तो दुनिया के कई देशों ने मंजूरी दे भी दी थी. अमेरिका ने तो इस कंपनी को पिछले साल जुलाई में ही 10 करोड़ खुराक के लिए अग्रिम ऑर्डर दे दिया था. बाद में इसने मॉडर्ना को भी ऐसे ऑर्डर दिए. यूरोपीय देश भी पीछे नहीं रहे और इन्होंने भी दोनों कंपनियों को करोड़ों खुराक के लिए ऑर्डर दिए. तो फिर भारत क्यों पीछे रहा?

आसान नहीं है विदेशी वैक्सीन की एंट्री? फुल है फाइजर-मॉर्डना की ऑर्डर बुक, क्या बोली सरकार - Corona vaccination Pfizer Moderna order book india vaccine supply updates - AajTak

इस सवाल के जवाब से पहले यह जान लें कि केंद्र सरकार ने फाइजर और मॉडर्ना कंपनियों के बारे में क्या कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जो सच्चाई है उसे स्वीकार किया. मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘चाहे फाइजर हो या मॉडर्ना, हम केंद्रीय स्तर पर समन्वय करते रहे हैं. फाइजर और मॉडर्ना दोनों की ज्यादातर समय ऑर्डर बुक करने से पहले ही भरी हुई रहती हैं. यह उनके सरप्लस यानी अधिशेष पर निर्भर करता है कि वे भारत को कितना दे सकते हैं. वे भारत सरकार से संपर्क करेंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी खुराक की आपूर्ति राज्य स्तर पर की जा सके.’

vaccination Pfizer and Moderna orders already full How long will India have to wait फाइजर और मॉडर्ना के आर्डर पहले से फुल, नहीं पता कब तक करना होगा इंतजार

सरकार की यह प्रतिक्रिया सोमवार शाम को तब आई थी जब सुबह ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राज्य सरकार ने फाइजर और मॉडर्ना से संपर्क किया तो इन कंपनियों ने साफ तौर पर कह दिया कि वे केंद्र सरकार से सौदा करेंगी, राज्यों से नहीं.

फाइजर और मॉडर्ना का वैक्सीन देने से इनकार, केंद्र से सौदे की बात कही- केजरीवाल | न्यूजबाइट्स

केजरीवाल से एक दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी यही बात कही थी. उन्होंने कहा था जब मॉडर्ना कंपनी से संपर्क किया गया तो उसने सीधे राज्य को बेचने से इनकार कर दिया. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भी सोमवार को कहा था कि वैक्सीन निर्माता मॉडर्ना ने सीधे पंजाब सरकार को वैक्सीन भेजने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए और टीकों की खरीद में राज्य सरकार का समर्थन करना चाहिए.

Covid-19 Vaccine Updates: फाइजर और मॉडर्ना की पहली डोज के बाद ही 80% मिलेगी सुरक्षा, रिसर्च में खुलासा - The Financial Express

दरअसल, जिस फाइजर की वैक्सीन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वह देश में सबसे पहली कंपनी थी जिसने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी थी. फिर ऐसी नौबत क्यों आई?

केजरीवाल बोले-मॉडर्ना और फाइजर का वैक्सीन देने से इंकार...कंपनियों ने कहा,सिर्फ केंद्र से करेंगे डील - moderna and pfizer refuse to give vaccine kejriwal

इसने दिसंबर महीने की शुरुआत में ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीजीसीआई के सामने आवेदन दिया था. तब उसे ब्रिटेन और बहरीन में टीकाकरण के लिए मंजूरी मिल भी चुकी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने भी सबसे पहले फाइजर को ही मंजूरी दी थी. इसकी वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 95% प्रभावी पाई गई है.

Moderna corona vaccine found 94.5% effective at preventing coronavirus

हालांकि, कई प्रयासों के बाद जब इसे मंजूरी नहीं मिली तो फाइजर ने वैक्सीन की आपात मंजूरी के लिए दिया गया अपना आवेदन आख़िरकार 5 फ़रवरी को वापस ले लिया. तब कंपनी ने कहा था कि दो महीने तक अधिकारियों से मंजूरी के लिए इंतज़ार करने के बाद इसने अपने आवेदन को वापस लेने का फ़ैसला लिया है. आख़िरी बार 3 फ़रवरी को विशेषज्ञों की समिति के साथ बैठक में भी बात नहीं बनी. अधिकारियों ने फ़ाइजर से और अधिक जानकारी मांगी जो कंपनी नहीं दे पाई.

फाइजर के बाद अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना का दावा- हमारी वैक्सीन कोरोना रोकेगी, ये 94.5% असरदार

फाइजर ने भारत में टीके का ट्रायल नहीं किया था. भारत में आवेदन करने से पहले ही फ़ाइज़र को इंग्लैंड में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी थी और इसका टीका भी लगाया जाने लगा था. इसी आधार पर फाइजर ने भारत में क्लिनिकल ट्रायल से छूट देने के साथ डीसीजीआई में आवेदन किया था. न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल नियम, 2019 के मुताबिक कोई कंपनी इस तरह की छूट मांग सकती है. ऐसा तभी हो सकता है जब उस वैक्सीन को दूसरे किसी देश में मंजूरी दी गई हो और इसे वहां से खरीदा जा रहा हो.

Coronavirus Vaccine News Serum Institute seeks emergency use authorisation for Oxford COVID19 vaccine Covishield in India after Pfizer India - एक और खुशखबरी: फाइजर के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट ने वैक्सीन ...

विशेषज्ञ पैनल ने 1 जनवरी को बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड को आपात मंजूरी दे दी थी. एक दिन बाद दो जनवरी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भी मंजूरी दे दी गई. हालांकि फाइजर को तब भी मंजूरी नहीं दी गई और अतिरिक्त आंकड़े मांगे गए थे.

कोविशील्ड वैक्सीन हुई पास, लेकिन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अभी करना होगा इंतजार - Corona Vaccine Covishield Serum Institute of India SEC panel Bharat Biotech EUA Covaxin Pfizer - AajTak

लेकिन देश में अप्रैल महीने में जब कोरोना की दूसरी लहर आई, स्थिति बेकाबू होने लगी और वैक्सीन नीति पर मोदी सरकार की तीखी आलोचना होने लगी तो सरकार ने कोरोना टीके की नीति में ढील दी. 13 अप्रैल को सरकार ने घोषणा की कि यह उन टीकों के लिए देश में चरण 2 और 3 के क्लिनिकल ट्रायल की शर्त को नहीं लगाएगी जिन्हें अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और जापानी नियामकों द्वारा मंजूरी दे दी गई है और डब्ल्यूएचओ द्वारा सूचीबद्ध किया गया है.

PM Modi chairs meeting to review India's Covid-19 vaccination strategy | India News,The Indian Express

हालांकि इन नियमों में ढील देने के करीब एक महीना होने को आया लेकिन अभी भी फाइजर और मॉडर्ना जैसी कंपनियों के साथ भारत का सौदा नहीं हो पाया है. हालांकि रूस की स्पुतनिक वी टीके के लिए बात बनी है, लेकिन लगता नहीं है कि इससे स्थिति काबू में होगी. जिस तरह से देश में वैक्सीन की कमी है और टीकाकरण केंद्र बंद होते जा रहे हैं उससे सरकार में भी बेचैनी जरूर होगी.

Share This Article