बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है, लेकिन संविदा स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी संघ के निर्देश पर अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर बेगूसराय के स्वास्थ विभाग में संविदा पर कार्यरत सभी डाटा आपरेटर, अस्पताल प्रबंधक, लेखापाल, सामुदायिक उत्प्रेरक, लैब तकनीशियन 23 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।
इन लोगों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जिले के स्वास्थ व्यवस्था से जुए वैश्विक महामारी कोरोना के साथ साथ अन्य कई स्वास्थ से जुड़े कार्य बाधित हो गए। मांगों को लेकर पूर्व में भी हड़ताल किया गया था और आश्वासन के बाद हड़ताल को समाप्त भी कर दिया गया था लेकिन वार्ता में हुए फैसलों को लागू नहीं करने के कारण सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए, संघ के आह्वान पर राज्य के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी दोबारा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिए हैं।
दूसरी ओर एंबुलेंस चालक भी का प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं जिससे सभी एंबुलेंस अस्पताल में खड़ी है। हड़ताल के दौरान स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस चालक अस्पताल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।