भागलपुर, सीएनजी टोटो ड्राइवर ने कहा मुझेसे नहीं हुआ है हादसा दो मोटरसाइकिल आपस में टकराया घायल व्यक्ति ने सीएनजी टोटो ड्राइवर पर लगाया घायल करने का आरोप आखिर कौन है.इसमें दोषी पुलिस हकीकत की जांच में जुटी पूरा मामला क्या है.जान लीजिए सन्हौला थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव के समीप मोटरसाइकिल कि आमने सामने की जोरदार टक्कर मे बच्चा सहित चार लोग जख्मी रूप से घायल बताए जा रहे है घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि दोनो मोटरसाइकिल तेज रफ्तार मे थाअसंतुलित होकर आमने सामने कि जोरदार टक्कर हो गई इसी बीच चपरी गांव निवासी रंजीत पासवान अपना सी एन जी टोटो लेकर अपना घर जा रहा था.
रंजीत पासवान ने बताया कि मेरे सीएनजी टोटो से हादसा नहीं हुआ है हमें इसमें खामखा फसाया जा रहा है वहीं घायल व्यक्ति का कहना है कि सीएनजी टोटो से यह हादसा हुआ है ग्रामीण ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला लाया जहा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला परिजनों ने टोटो ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए धक्का मुखी करना शुरू कर दिया.स्थिति इतना बिगड़ गई की प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ गया इधर घायल की स्थिती को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया है हालांकि सभी ने प्राइवेट अस्पताल कि तरफ रुख करना उचित समझा।घायलो कि पहचान अमरपुर निवासी संगीता कुमारी,सरैया गांव के शत्रुघन कुमार, दूसरा बाइक चालक सुमित कुमार घर अमडंडा थाना क्षेत्र के रूप मे कि गई है।पुलिस ने सिर्फ सीएनजी टोटो को पकड़के थाना ले गया है दोनों बाइक कहां है अभी पता नहीं चलता है पुलिस हकीकत क्या है यह घटना की जांच कर रही है फिर से आपको बता दे सीएनजी टोटो ड्राइवर का कहना है कि मेरे सीएनजी टोटो से हादसा नहीं हुआ है दोनों बाइक आपस में टकराया है वहीं घायल व्यक्ति का कहना है कि यह हादसा सीएनजी टोटो से हुआ है पूरा मामला जांच का विषय है.