NEWSPR DESK: बिहार में दोपहिया वाहनों में मनपसंद नंबर लगवाने का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. परिवहन विभाग ने दोपहिया वाहनों में मनपसंद नंबर लगवाने की दर आधी से भी कम कर दी है. इसके लिए बजाप्ते विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
आपको बता दें कि अधिकारियों के अनुसार 101, 100, 12, 1234 आदि नंबरों के लिए आधार शुल्क में 20 हजार रुपए तक की कमी की गई है. पहले इन नम्बरों के लिए गैर परिवहन वाहन हेतु 35 हजार रुपए लग रहे थे. इसका शुल्क अब मात्र 15 हजार कर दिया गया है. वहीं 121, 123, 151 आदि नंबर 16 हजार के बदले मात्र 10 हजार में ही मिलेंगे. इसके अलावा कोई अन्य निबंधन संख्या, जिसे चालू सीरीज में लेने पर 10 हजार के बदले पांच हजार देना होगा.
गौरतलब है कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए मनपसंद या फैंसी नंबर का समान शुल्क होने के कारण लोग अधिक दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. बीते 7 महीने में पूरे बिहार में मुश्किल से एक हजार लोगों ने ही मनपसंद या फैंसी नंबर लिए. इनमें भी केवल पटना में ही 487 लोगों ने मनपसंद या फैंसी नंबर लिये. जिसके बाद परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है. ताकि लोग मनपसंद नंबर अधिक से अधिक लें.