बिहार में 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे चुनौतीपूर्ण

Jyoti Sinha

बिहार में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है और अगले दो दिन राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। रविवार देर रात पटना, सुपौल, बांका, लखीसराय समेत कई जिलों में मध्यम बारिश हुई, जबकि सीतामढ़ी से लेकर पूर्णिया और कटिहार तक सुबह से लगातार तेज बारिश हो रही है। कई जगह मूसलाधार बारिश का भी दौर जारी है।

19 जिलों में अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सोमवार को उत्तर बिहार के 14 जिलों — सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार आदि में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा कुल 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

48 घंटे का मौसम पूर्वानुमान
IMD ने चेतावनी दी है कि 12 और 13 अगस्त को पूरे बिहार में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तर बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा हो सकती है, जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश होने की संभावना है।

Share This Article