बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में 16 और 17 जून 2025 को भारी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन दो दिनों के दौरान हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है और कई जिलों में ओलावृष्टि तथा तापमान में तेज गिरावट देखी जा सकती है।
मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. सीएन प्रभु ने बताया कि दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
16 जून को इन जिलों में बारिश की आशंका:
अररिया, बांका, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, कटिहार, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, पटना, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली में मूसलधार बारिश हो सकती है।
17 जून को इन जिलों में बिगड़ सकता है मौसम:
औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, गया, जहानाबाद, नवादा और रोहतास में भारी वर्षा और आंधी तूफान की संभावना जताई गई है।
तापमान का हाल:
- 15 जून (8 बजे से 8 बजे तक): पटना में 38.8°C, भोजपुर में 38.2°C, गया में 37.5°C और नवादा में 36.5°C दर्ज किया गया। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई।
- 16 जून (2 बजे से 2 बजे तक): उचक्कागांव का तापमान 25.8°C, पूर्णिया 23.8°C, कटिहार 22.5°C और मधुबनी में 21.5°C रिकॉर्ड किया गया। इन स्थानों पर तेज बारिश देखी गई।
- 17 जून (8 बजे से 8 बजे तक): औरंगाबाद में 24.5°C, अररिया में 23.5°C और जमुई में 22.5°C तापमान के साथ भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह बदलाव मानसूनी सक्रियता का हिस्सा है और इसके चलते अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।