बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी, तेज आंधी के साथ वज्रपात की संभावना, पटना-नवादा समेत कई जिले होंगे प्रभावित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना सहित सूबे के कई जिलों में शनिवार से बारिश हो रही। आज सुबह पटना के मौसम ने अचानक करवट ली और बारिश होने लगी। वहीं मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पटना, गया, नालंदा और नवादा सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। इसके साथ ही कई जिलों में तेज हवा, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

बता दें कि रविवार की सुबह पटना में तेज हवाओं के साथ बादल छा गए। घने बादलों के बीच ठंडी हवाओं के कारण तापमान में अच्‍छी-खासी गिरावट देखी गई। वहीं पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे के अंदर राज्‍य के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जाहिर की है।

हालांकि राज्‍य में मानसून 12 जून तक प्रवेश कर सकता है। इसके बाद बारिश का सिलसिला तेज होगा। फिलहाल राज्‍य में मौसम बदलता रहेगा। सोमवार तक बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलते रहने की उम्‍मीद है। वहीं कुछ जिलों में भारी आंधी तूफान और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article