अगले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

Patna Desk

Patna Desk: बिहार में मौसम का मिजाज कुछ यूं बदला बदला सा है कि कभी गर्माहट महसूस होता है तो कभी ठंडी का एहसास कराती है. लेकिन बुधवार को पटना की स्थिति की बात की जाए तो कभी गर्म तो कभी शुष्क बनी हुइई थी. जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है.

बिहार के इन इलाकों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, जारी किय गया अलर्ट -  Jansatta

आपको बता दें, पटना सहित 17 जिलों में गुरुवार को एक-दो जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जगहों पर हल्की सी मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-मध्य बिहार में अगले 24 घंटों में आंधी-पानी के आसार हैं.

weather forecast 6 may 2020 cyclone winds from mountain to ocean active  rain will continue jharkhand till may 10 weather jharkhand weather forecast  bihar weather mpweatherup mountain rain | Weather Forecast, Updates:

राजधानी पटना में बुधवार शाम को अचानक काफी तेज हवाएं चलने लगी, जिसकी गति करीब 80 से 84 किलोमीटर प्रति घंटा थी. राज्य में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस देहरी में दर्ज किया गया. राज्य के रजौली व जोकीहाट में 6 मिलीमीटर, बिहपुर, दिनारा और रुपौली में 4 मिलीमीटर, समस्तीपुर, अरवल और साहिबगंज में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ पड़ोस में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना है.

Alert: अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR में चलेगी आंधी, गरज के साथ बारिश होने की  भी उम्मीद | Alert Thunderstorm will move in Delhi-NCR in next 2 hours  thunderstorm expected to rain -

पिछले 24 घंटों में रजौली और जोकीहाट में 60 मिमी, सिसवन, कोइलवर, बिहपुर, दिनारा औेर रूपौली में 40 मिमी, जबकि समस्तीपुर, अरवल और साहेबगंज में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई. अभी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण छत्तीसगढ़ और उसके आसपास बना हुआ है. इसके अलावा झारखंड और बिहार के ऊपर से ट्रफ लाइन गुजर रही है.

अगले 48 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने मानसून पर की बड़ी  भविष्यवाणी | These states will get rains in the next 48 hours IMD big  predicts on

उधर, भागलपुर और पूर्णिया का अधिकतम तापमान एक डिग्री ऊपर चढ़ा है. पटना और गया के तापमान में दो डिग्री की कमी आई है. पटना का अधिकतम तापमान बुधवार को 34.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि गया का 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 36.1 जबकि पूर्णिया का 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share This Article