NEWSPR डेस्क। बाबा केदारनाथ के कपाट 17 मई को खुलने हैं जिसके लिए प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। वहीं कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।बता दें कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में आज देर शाम भैरव पूजन के साथ ही केदारनाथ धाम कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरुआत हो जाएगी। हालांकि कोरोना के चलते इस साल चार धाम की यात्रा को स्थगित कर दिया है।
लोक मान्यताओं के अनुसार, बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद भैरवनाथ भी शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान हो जाते हैं। सदियों पुरानी परम्परा के चलते भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने तथा पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर से हिमालय रवाना होने से पूर्व भैरवनाथ का पूजन किया जाता है। आज भैरव पूजन और कल (14 मई) की बाबा केदार की डोली धाम के लिए रवाना होगी। प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार कुछ लोग ही भैरवनाथ पूजन में शामिल होंगे।