तेज़ रफ्तार बस ने ई-रिक्शा को रौंदा चार घायल

Jyoti Sinha

भागलपुर तेज रफ्तार बस ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी घटना, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीपुर के पास हुई हादसे में चार लोग जख्मी हे सभी को इलाज के लिया मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है रिक्शा चालक का स्थिति गंभीर है हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने बस पर हमला कर दिया। हालांकि सूचना के बाद दो थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करवाया। घायल की पहचान प्रेमलता और लता देवी के तौर पर हुई है। जबिक घायल चालक का पहचान नारायणपुर के रहने वाला बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार, ई रिक्शा अमरपुर से भागलपुर के तरफ जा रहे थे। तभी, भागलपुर से अमरपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे के कहा जा रहा है कि ” ई रिक्शा में लोग करीब 10 मिनट तक फंसे रहे उसके बाद लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। मौके से तस्वीरें भी सामने आई जिसमें देखा जा रहा हैं कि ई रिक्शा पूरी तरह हादसे में चूर हो गया है जबिक बस के शीशे टूटे हुए हैं.

स्थानीय राहगीर आर्यन ने बताया कि ” हादसे के वक्त हम थोड़ी दूरी ( सामने से आ रहे थे) तभी देखे टक्कर का आवाज आया। मौके पर आए तो देखे कि बाद और ई रिक्शा में टक्कर हुआ था ई रिक्शा में सवारी यात्री फंसे हुए थे जिसके बाद हम लोगों ने निकाल कर उन्हें मायागंज अस्पताल ऑटो के माध्यम से भिजवाए इधर, घटना की सूचना के बाद घायल के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे। फिलहाल परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं घायल प्रेमलता देवी ने बताया कि हम ई रिक्शा पर सवार होकर भागलपुर जा रहे थे तभी अमरपुर के तरफ से आ रही बस में टक्कर मार दी। इधर घटना की सूचना के बाद जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Share This Article