भागलपुर की सड़कों पर बेलगाम रेंगती तेज रफ्तार से आ रही करने कई वाहन को जोरदार टक्कर मार जिसमें टोटो मोटरसाइकिल रिक्शा सभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए, वही तीन लोगों को चोटे भी आई, जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, सबों का इलाज तिल का मांझी के निजी क्लीनिक में चल रहा है, वही रिक्शा चालक विवेकानंद मंडल ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कर जिसका नंबर. BR 1AL8420है ने कार्य रोकने की कोशिश की लेकिन कर नहीं रुक उसका ब्रेक ही नहीं लगा जिससे मेरे रिक्शा को पूर्ण रूपेण चूर-चूर कर दिया, मुझे चोट भी लगी.
वही रिक्शा चालक विवेकानंद मंडल ने यह भी बताया कि मेरे साथ-साथ यह कार कई वाहन को धक्का मारते हुए आगे बढ़ा वही डीपीआरओ कार्यालय में कार्यरत जमुई के कुंदन कुमार ने बताया कि मैं जैसे ही अपने मोटरसाइकिल से उल्टा पुल स्टेशन के पास चढ़ा वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही कर ने मुझे जोरदार टक्कर मारी जिससे मैं गिर गया और मेरी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई जब तक मैं संभाल पाता तब तक वह कर टोटो रिक्शा को भी जोरदार टक्कर मारी जिससे वह टोटो रिक्शा में जाकर टकराया उसके बाद कर ने रिक्शा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गए वही कार चालक मोहम्मद फैयाज ने बताया कि मैं पुरैनी से भागलपुर अपने परिवार के साथ ईद की खरीदारी करने आया था इसी दरमियान मेरी कर से एक मोटरसाइकिल को धक्का लग गया और मैं कर रोकने की कोशिश किया लेकिन कार्य रुका नहीं उसके बाद मोटरसाइकिल वाले ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया इसी दरमियान दूसरी और तीसरी गाड़ी में भी टक्कर लग गई, इसमें एक से दो लोग घायल हुए हैं कार मोटरसाइकिल और परीक्षा को कोतवाली थाना में रख लिया गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर क्या कार्रवाई होती है। वहीं घायल तीनों युवक को ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल ले गई जहां परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए वहां से निजी क्लीनिक तिलकामांझी में भर्ती कराया।