तेज रफ़्तार का कहर, मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मंच गई, जब मॉर्निग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार से आ रही “फोर्ड ” कार ने कुचल दिया। वही दुर्घटना के बाद लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां घायल व्यक्ति को किसी तरह कार के नीचे से निकाला गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने कार पर सवार चालक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए NMCH भेजा, वही परिजनों ने बेहतर इलाजे के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सको ने घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई है।

वही पुलिस ने युवक की पहचान इलाके के रहने वाले गोविन्द कनोडिया के रूप में किया। दुर्घटना के बाद मॉर्निग वॉक करने वाले लोगों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश है। लोगो ने पुलिस प्रशासन से मंगल तालाब पर कार और बाइक सीखने वाले लोगो पर लगाम लगाने की मांग की।

बताया जाता है कि घायल युवक मॉर्निग वॉक कर रहा था कि अचनाज तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मारते हुए उसके ऊपर चढ़ा दिया। जिसे बड़ी मस्कत के बाद कार के नीचे से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट…

Share This Article