कोरोना काल में हाईटेक हुए पटना के थाने, देखें अब कैसे हो रहा है काम

Sanjeev Shrivastava

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पटना पुलिस मुख्यालय की ओर से यह फैसला लिया गया है कि पटना के हर थानों को संक्रमण से बचाने के हरसंभव उपाय किए जाएं। इसी कड़ी में पटना के थानों में मौजूद पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर गांधी मैदान थाने में अगर कोई पीड़ित आवेदन लेकर आते हैं तो उसे सबसे पहले उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है।

थाने में मौजूद पुलिसकर्मी को इसके लिए तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी आवदकों की पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। उसके बाद उन्हें ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन से हाथों को सैनिटाइज किया जाता है। उसके बाद आवेदक को थाने में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है। इसके अलावा हेल्प डेस्क के पास एक शीशे की दीवार लगा दी गई है। ताकि किसी तरह संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।

इसके अलावा थाने में यू वी कीटनाशक बॉक्स बनाया गया है। जहां आवेदकों की ओर से लाए गए लिखित शिकायत पत्र को 15 मिनट के लिए बॉक्स में डाल दिया जाता है। जिससे उसमें लगे कीटाणु नष्ट हो जाए। उसके बाद ही उनके पत्र को बाहर निकाला जाता है। फिर मामले की कार्रवाई की जाती है।

फेस शील्ड लगाकर हो रहा काम

वहीं, दूसरी ओर गांधी मैदान थाना और अन्य थाने में बैठे पुलिसकर्मी अब पूरी तरह से फेस शील्ड लगाकर काम करते नजर आ रहे हैं। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिसकर्मी भी अब सचेत हो गए हैं। पुलिस महकमा इस विकट परिस्थिति में सुरक्षा बरतते हुए काम कर रहे हैं।

Share This Article