पटना जंक्शन पर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा – अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, प्रेमिका के चक्कर में..

Jyoti Sinha

पटना: राजधानी के पटना जंक्शन पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला पति-पत्नी के बीच के विवाद का था, जो धीरे-धीरे हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया।पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। यही नहीं, वो अक्सर अपनी सास से पैसे की मांग करता और धमकाता था। महिला का यह भी कहना है कि उसके पति का किसी और महिला से अफेयर चल रहा था, और उसी के लिए उसने एक चार चक्का गाड़ी भी किस्त पर ले रखी थी।

पत्नी के मुताबिक, आरोपी पति अक्सर फरार रहता था और परिवार के लोग उसे लगातार ढूंढ़ते रहते थे। आखिरकार, पटना जंक्शन से उसे धर दबोचा गया। पहले तो लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं पति ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि वह डर के कारण भागा हुआ था। उसने माना कि उसके पास अश्लील वीडियो हैं लेकिन उसने उन्हें वायरल नहीं किया, सिर्फ धमकाने के लिए इस्तेमाल किया था। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को गाड़ी लौटा देगा।पीड़िता की मां ने भी दामाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार बेटी से पैसे मांगता था और प्रताड़ित करता था। उन्होंने कहा, हमें डर रहता था कि कहीं मेरी बेटी कुछ गलत कदम न उठा ले, इसलिए हम पैसे देते रहते थे।

Share This Article